top of page

आरा में फसल कटनी प्रयोग का हुआ प्रशिक्षण सह कार्यशाला

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल आरा- कृषि वर्ष 2023-2024 में पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग के लिए सदर आरा प्रखंड के प्रतिनिधि भवन में प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में दो प्रखंडों जिसमें सदर आरा और बड़हरा प्रखंड का संयुक्तरुप से शामिल था। जहां कृषि कर्मियों में कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार व अन्य शामिल थे। प्रशिक्षण डीएम राजकुमार के निर्देश पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मदन नारायण सिंह द्वारा दिया गया। मौके पर बीएओ बड़हरा के उमेश कुमार सुमन, आरा के मनोज कुमार चौधरी और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुधीर कुमार मौजूद थे।

इस दौरान रबी फसल के क्राप कटिंग गेहूं मक्का 10×7 मीटर और आलू, टमाटर, मंसूर, चना व मूंग 5×5 मीटर के प्राप्त उपज का वजन हरा दाना समेत अन्य पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों में आरा से आकाश कुमार, रंजीत बहादुर, अमरनाथ शर्मा, सुशील कुमार राम, प्रकाश चंद्र, अभिषेक कुमार पांडेय, सत्येंद्र कुमार दुबे एवं बड़हरा प्रखंड से संजय कुमार पांडेय, मनीष कुमार, राजकुमार सिंह, वेद प्रकाश, राजीव रंजन प्रकाश, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, राज किशोर यादव, धनंजय कुमार समेत अन्य थे।

सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय

Recent Posts

See All

लड़की पढ़ाइए समाज बचाइये: ज्योति प्रकाश वैशाली कोर्ट के जज

सिने आजकल/ सिहेक्ट मीडिया भोजपुर - आरा जगदीशपुर प्रखंड के धनगाई में श्याम कॉन्वेंट स्कूल की वार्षिकोत्सव व रविवार को मनाया गया। इस दौरान...

यातायात उलंधन मामले में पुलिस की कारवाई, 12 हजार का फाइन काटा

सिने आजकल/ सिहेक्ट मीडिया भोजपुर - नेशनल हाइवे पर कायमनगर के समीप नो पार्किंग जोन में खड़े प्रवेश वाहनों पर गीधा पुलिस ने कारवाई किया है।...

Comentários


bottom of page