सिने आजकल आरा भोजपुर बिहार-
स्थानीय 'शान्ति-स्मृति सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवाँ, आरा में 'कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन। दिनांक-05 जनवरी (शुक्रवार) को विद्यालय परिसर में किया जाएगा। विद्यालय की प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी वैश्विक समस्या जलवायु परिवर्तन पर आधारित होगा। विद्यालय के छात्र-छात्रा इस वैश्विक समस्या को पोस्टर, प्रोजेक्ट, मॉडल तथा विज्ञान व तकनीक से सम्बन्धित उपकरणों के माध्यम से अपनी कल्पनाशीलता और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित करेंगें।विद्यालय के निदेशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र ने बताया कि 'कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी' के उद्घाटनकर्त्ता श्री अवधेश नारायण सिंह (पूर्व सभापति, बिहार विधान परिषद) होगें; मुख्य अतिथि राज कुमार (जिलाधिकारी, भोजपुर) होंगे; विशिष्ट अतिथि श्री विक्रम वीरकर (उप-विकास आयुक्त, भोजपुर) और भाई ब्रम्हेश्वर (पूर्व महासचिव, बिहार राज्य नागरिक परिषद) तथा अध्यक्षता प्रो० कन्हैया बहादुर सिन्हा (अध्यक्ष, बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ) करेंगें।विद्यालय के उप-प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने बताया कि 'कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्वाह्नन्-11:00 बजे आगत अतिथियों द्वारा होगा। छात्र-छात्रा, अभिभावक और आमलोगों के अवलोकन के लिए अपराह्नन्-04:00 बजे तक प्रदर्शनी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस 'कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी के लिए लगभग 1,500 (एक हजार पाँच सौ) छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्ट, पोस्टर, मॉडल व अन्य विज्ञान एवं तकनीक से सम्बन्धित उपकरणे तैयार कर विद्यालय में जमा कराया। विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों तथा कला शिक्षकों द्वारा चयनित लगभग 500 (पाँच सौ) प्रोजेक्ट, पोस्टर, मॉडल व अन्य मशीनरी उपकरणों को इस प्रदर्शनी में स्थान दिया जाएगा। उन्होने कहा कि इस 'कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा आमलोगों में 'जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव
Comments