सिहेक्ट मीडिया आरा भोजपुर बिहार -
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
शनिवार को आरा सदर अस्पताल स्थित ब्लड सेंटर में "आरा हेल्पिंग हैंड्स" संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर अखिलानंद ओझा, डॉ दिनेश प्रसाद व रंजीत सिंह रहे। संस्था के द्वारा लगाये गये शिविर में 14 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। ब्लड सेंटर के प्रभारी डॉ के के सिंह ने बताया की सदर अस्पताल में भर्ती लोगों को इस ब्लड सेंटर से निशुल्क रक्त मुहैया करवाया जाता है और बाहरी मरीजों को काफी कम मूल्य पर रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। अखिलानंद ओझा एवं डॉ दिनेश प्रसाद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस संस्था के युवाओं का मनोबल बढ़ाने का काम है जो समाज को रक्तदान कर के जीवन बचा रहे है । इस संस्था के सदस्य और नई पीढ़ी का रक्तदान करने का संकल्प सराहनीय है। रक्तदान करने वालों में आशुतोष, विशाल, प्रिंशु, रौशन, रंजीत, अभिषेक, प्रकाश, मणिकांत, आशुतोष, रोहित, गौरव, आनंद, मुकेश व रितेश शामिल थे। सभी रक्तदाताओं को संस्था के द्वारा विशेष उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि ये संस्था आरा के युवाओं द्वारा चलाया और काफ़ी दिनों से आरा में सक्रिय है। कोरोना जैसी महामारी के समय इस संस्था के सदस्यों द्वारा करीब दो सौ से अधिक रक्तदान किए गए है और साथ ही इस संस्था के साथ पूरे जिले में थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए देवदूत बनकर उभरे है। यह संस्था आरा शहर में समय-समय पर सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करते रहती है। मौके पर अभय, संस्कार कृष्णा, सावन कुमार , ऋषभ, अंकित,अनूप, विकास, कृष्ण मोहन, आदित्य अतुल, चित्रांश दुर्गेश, कुमार मंगलम,कुमार प्रतीक,प्रिंस, ब्लड सेंटर के कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
Comentários