top of page

आयर थाना अंतर्गत ईसाढी के समीप. 03 शातिरअपराधी गिरफ्तार

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार-

आयर थाना अंतर्गत ईसाढी के समीप. एक राइफल ,एक पिस्टल और 23 जिंदा कारतूस तथा दो मैगजीन के साथ 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार। एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

एंकर। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता कर अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी देते हुए बताया कि आयर थाना क्षेत्र के ईसाढी के समीप गांव के तरफ जाने वाले सड़क पर पिस्टल को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को समय करीब 10:00 बजे रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आयर थानान्तर्गत 01 कार में सवार होकर कुछ अपराधकर्मी जो अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ लैश हैं, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पु०अ०नि० राजीव कुमार, थानाध्यक्ष आयर थाना के नेतृत्व में प्रा०पु०अ०नि० निशांत कुमार, आयर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आयर थाना क्षेत्र के ईसाढ़ी से बे लगांव जाने वाली पक्की सड़क पर सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की गई. चेकिंग के कम में 01 कार से 03 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया तथा उसका विधिवत् तलासी लिया गया तो उनके पास से 01 रायफल, 01 देशी कट्टा, 23 जिंदा कारतूस, 02 मैगजीन, 02 मोबाईल बरामद किया गया। इस संबंध में आयर थाना कांड सं0-16/24, दिनांक-12.03.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं।

सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव

Comments


bottom of page