सिहेक्ट मीडिया सहार भोजपुर से विनकेश शर्मा की खास खबर--भोजपुर जिला में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। भोजपुर जिला के सभी स्कूलों में ठंड के कारण छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।. भोजपुर जिला के जिलाधिकारी (समाहर्ता) रोशन कुशवाहा ने जो आदेश जारी किया है। उसके मुताबिक अब आठवीं तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे।
भोजपुर जिलाधिकारी का यह फैसला जिले के अंदर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। भोजपुर जिलाधिकारी ने जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है। कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए आठवीं तक के बच्चों का स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेगा।
इससे पहले ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था। बता दें कि बिहार के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।. मौसम वैज्ञानिक का कहा है कि अगले 10 दिनों तक भोजपुर में कड़ाके की ठंड रहेगी। इसके बाद हल्की राहत मिलने की संभावना है।वहीं अब ठंड की वजह से स्कूल बंद होने से स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों को भी राहत मिलेगी।
वहीं इससे पहले बिहार में बढ़ते कोरोना को लेकर स्कूल बंदकर आनलाइन क्लास कराए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अपना पक्ष रखा था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि अभी बिहार के हालात ठीक है. बड़ी चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर बैठकर आकलन किया जाएगा. इसके बाद ही आगे की स्थिति तय की जाएगी.
Comments