सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-
ज्योतिषाचार्या नमिता
सर्व कल्याणकारी संस्थान
8510950950
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, अष्टमी 2079 राक्षस, विक्रम सम्वत
सूर्योदय एवं चन्द्रोदय
सूर्योदय : 05:24
सूर्यास्त : 19:16
चन्द्रोदय : 12:53
चन्द्रास्त : 01:33 जून 09
तिथि : अष्टमी - 08:30 तक, नवमी
नक्षत्र : उत्तराफाल्गुनी - 04:29 जून 09 तक, हस्त
योग : सिद्धि - 03:24 जून 09 तक,
व्यतीपात
करण : बव - 08:29 तक,
बालव - 20:31 तक,
कौलव
वार : बुधवार
पक्ष : शुक्ल पक्ष
राशि तथा नक्षत्र
चन्द्र राशि : सिंह - 10:02 तक,
कन्या
नक्षत्र पद : उत्तराफाल्गुनी 1 - 10:02 तक
उत्तराफाल्गुनी 2 - 16:14 तक
उत्तराफाल्गुनी 3 - 22:22 तक
उत्तराफाल्गुनी 4 - 04:29 जून 09 तक
हस्त 1
सूर्य राशि : वृषभ
सूर्य नक्षत्र : रोहिणी
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त : 04:02 से 04:42
प्रातः सन्ध्या : 04:22 से 05:23
अभिजित मुहूर्त : कोई नहीं
विजय मुहूर्त : 14:39 से 15:35
गोधूलि मुहूर्त : 19:04 से 19:28
सायाह्न सन्ध्या : 19:18 से 20:18
अमृत काल : 21:06 से 22:45
निशिता मुहूर्त : 12:00 जून 09 से 12:40 जून 09
सर्वार्थ सिद्धि योग : 04:31 जून 09 से 05:23 जून 09
रवि योग : 05:23 से 12:52
04:31 जून 09 से 05:23 जून 09
अशुभ समय
राहुकाल : 12:20 से 14:04
यमगण्ड : 07:08 से 08:52
दुर मुहूर्त : 11:53 से 12:48
गुलिक काल : 10:36 से 12:20
दिशा शूल - उत्तर
चन्द्र वास - पूर्व - 10:04 तक
दक्षिण - 10:04 से पूर्ण रात्रि तक
अग्निवास - आकाश - 08:30 तक,
पाताल
आज का विशेष उपाय - मंदिर में साबुत मूंग दान करें।
यात्रा के लिए उपाय - हरे फल खाकर अथवा दूध पीकर यात्रा पर निकलें।
आज का मंत्र - "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:"
आज भोजन मे ना खाएं - नारियल
*साप्ताहिक राशिफल मेष से कर्क राशि*
06 जून से 12 जून 2022 :
मेष राशि
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, इस सप्ताह जहां एक तरफ चंद्रमा आपके पांचवें, छठे और सातवें भाव में गोचर करेगा, वहीं दूसरी तरफ आपकी कुंडली के पहले भाव में शुक्र और राहु पहले से ही उपस्थित हैं। आपको इस सप्ताह कुछ कठिनाइयों का सामना कर पड़ सकता है इसलिए खुद को शांत रखते हुए, जितना संभव हो स्वंय को सेहतमंद रखने का प्रयास करें। अगर आप घर के बड़े हैं तो, इस सप्ताह परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने या किसी पिकनिक पर जाने का विचार कर सकते हैं। इस दौरान आपको अपना काफी धन भी खर्च करना पड़ेगा, परंतु इससे आपके परिवार के साथ अपने संबंध बेहतर करने में मदद मिलेगी। इस सप्ताह घर के सदस्यों के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना, आपको प्रसन्नता देगा। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ इस सप्ताह उपहारों का लेन-देन करने से भी, ये सप्ताह विशेष अच्छा रहने वाला है। कार्यस्थल पर किसी महिला सहकर्मी आपके सरल व्यवहार का अनुचित लाभ उठा सकती है। क्योंकि आशंका है कि आप किसी महिला के साथ अपने मन की बातें या अपने करियर को लेकर कुछ योजनाएं साझा करें और वो उन बातों को खुद तक न रखते हुए किसी ऐसा व्यक्ति को बता दें, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। छात्रों के लिए सबसे ज्यादा ये सप्ताह उत्तम रहने वाला है। इस समय आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और साथ ही आप हर परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे।
उपाय: हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृषभ राशि
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, चंद्रमा आपके चौथे, पांचवें और छठे भाव में गोचर करेगा, जो संपत्ति, माता, शिक्षा, ऋण और स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा। इस सप्ताह खुद को स्वस्थ रखने के लिए, आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। अतः आप अपनी सेहत को अच्छा रखने के लिए, कम प्रयास भी करेंगे तब भी, आप खुद को सेहतमंद रखने में सफल हो सकेंगे। इस सप्ताह आपको शराब-सिगरेट, जैसी चीजों पर अपना पैसा खर्च करने से बचना होगा। अन्यथा ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करेगा ही, साथ ही इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती दिखाई देगी। इस सप्ताह कुटुंब में प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव होने से आपके लिए लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही कोई ई-मेल या सन्देश, परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगा। जिसके कारण आप अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर हँसते नज़र आएँगे। जो लोग साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि, आपको इस समय कुछ गलत होने पर चीजों को स्पष्ट रखने या बाहर निकलने की रणनीति की योजना बनाने की आवश्यकता हो सकती है। यह सप्ताह साझेदारी के लिए तभी ज्यादा फलदायी सिद्ध होगा, जब आप स्वयं भी व्यापार में विस्तार के लिए प्रयास करते दिखाई देंगे। छात्रों के लिए सबसे ज्यादा ये सप्ताह उत्तम रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और साथ ही आप, हर परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन माता लक्ष्मी की पूजा करें और जहां तक हो सके सफेद कपड़े पहनें।
मिथुन राशि
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, चंद्रमा आपके तीसरे, चौथे और पांचवें भाव में गोचर करेगा। आप हमेशा अपनी सुख-सुविधाओं को पूरा करने के लिए, हर संभव प्रयास करते दिखाई देते है। इस सप्ताह आपका ये व्यवहार आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध होने की आशंका की ओर इंगित कर है। इस कारण आपका मनमौजी बर्ताव, सेहत के लिए परेशानी तो खड़ी करेगा ही, साथ ही आपके निजी जीवन को भी कष्टदायक बना सकता है। इस सप्ताह व्यापारियों को धन से जुड़ा हर फैसला लेते समय, बहुत सोच-समझकर चलने की जरुरत है। क्योंकि जिन सौदों से आपको धन लाभ की उम्मीद थी, आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपको हानि तक पहुंचा सकती है। इसलिए सावधानी बरतें और लेन-देन के समय हर दस्तावेज़ को धैर्य पूर्वक, अच्छे से पढ़ें। आपकी अस्वच्छन्द जीवनशैली, घर के लोगों को इस सप्ताह पसंद नहीं आएगी। इस कारण पारिवारिक वातावरण में तनाव पैदा होगा। इसलिए आपके लिए अच्छा यही होगा कि अपनी इस आदत में आवश्यक बदलाव लेकर आएं। संभव है कि कार्यस्थल पर, अचानक से आपको कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को संभालने के लिए कहा जा सकता है, जिससे जुड़ा फैसला लेने में आप इस सप्ताह पूरी तरह असफल रहेंगे। ऐसे में जोश में आकर आप कोई ऐसा निर्णय ले सकते हैं, जिसका नकारात्मक फल आपको भविष्य में मिलेगा। इस सप्ताह छात्रों का करियर ग्राफ ऊंचाईयों पर तो पहुँचेगा, लेकिन आपको मिलने वाली सफलता आपके अहंकार में वृद्धि का मुख्य कारण बनेगी। जिसके चलते आपके स्वभाव में कुछ अतिरिक्त अहंकार दिखाई दे सकता है। ऐसे में खुद को लेकर किसी भी अंधविश्वास में आकर, कोई भी गलती करने से बचें।
उपाय: प्रतिदिन 108 बार बुध मंत्र 'ॐ बुधाय नमः' का जाप करें।
कर्क राशि
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, चंद्रमा आपके दूसरे, तीसरे और चौथे भाव में गोचर कर रहा है, इसलिए इस सप्ताह आपका झुकाव अपने परिवार और अपने बच्चों के प्रति अधिक रहेगा। इस सप्ताह आप समाज के कई बड़े लोगों से मुलाक़ात करने के लिए, अतिरिक्त प्रयास और ऊर्जा का इस्तेमाल करते दिखाई देंगे। परन्तु इस समय आपको ये समझना होगा कि सामाजिक मेलजोल बढ़ाने से ज्यादा, आपके लिए अपनी सेहत को प्राथमिकता देना ज़रूरी है। इसलिए अपनी ऊर्जा को बचाते हुए, उसे अपने स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए प्रयोग करें। इस सप्ताह आपको अपने सामान को लेकर, विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आशंका है कि कार्यस्थल पर कोई व्यक्ति आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है, जिससे आपको धन हानि भी होगी। इसलिए आप अपने सामान की सुरक्षा को लेकर, ज़रा भी लापरवाही न बरतें। इस सप्ताह आपको यथार्थवादी रवैया अपनाने की आवश्यकता होगी। यदि आप किसी कठिनाई में फंसे हुए हैं तो, दूसरों की ओर से मदद का हाथ बढ़ाएँ जाने पर आपको उनसे किसी चमत्कार की उम्मीद करने से बचना होगा। क्योंकि आपको ये समझना होगा कि दूसरे आपके साथ खड़े हैं, न कि आप उनकी वजह से मुसीबत में फँसे हैं। इस सप्ताह आप पाएंगे कि कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर, आपकी कार्यशैली से असंतुष्ट हैं। लेकिन क्योंकि वे ये बात आपको बताएंगे नहीं, जिससे आप उसमें सुधार करने के बारे में भी विचार नहीं करेंगे। ऐसे में अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी इच्छानुसार नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर, उनमें आवश्यकतानुसार सही सुधार लाना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी राशि के अनुसार जो लोग प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, उनके लिए है ये सप्ताह अधिक मेहनत करने वाला रहेगा। उसके बाद ही उन्हें उपलब्धियों की प्राप्ति होने के योग बनेंगे। इस दौरान यदि किसी भी विषय को समझने में परेशानी आए तो, आप अपने बड़े भाई-बहन या अपने शिक्षकों की मदद ले सकते हैं।
उपाय: जितना हो सके कोशिश करें कि चांदी पहनें।
नोट - *प्रातःकाल पवित्र पंचांग का अध्ययन व मनन अवश्य करें।जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें। इससे शुभ व अशुभ समय का ज्ञान होता है। अभिजीत मुहूर्त अत्यंत शुभ होता है। इस समय में कोई भी कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। विजय व गोधुली मुहूर्त भी शुभ होते हैं। राहुकाल में कोई भी कार्य या यात्रा आरम्भ न करें।*
Comments