सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली --
-------------------------------------
नयी दिल्ली, 16 मार्च 2022.(एजेंसी).एनडीएमसी के आंदोलनकारियों आज संकेत दिया कि अगर सरकार का रुख अड़ियल रहा तो वीवीआईपी इलाके में सफाई,पानी,बिजली आदि व्यवस्थाओं पर असर पड़ सकता है।
इस बीच कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।वे पिछले 1 फरवरी से आंदोलनरत हैं।कल उन्हें समर्थन देने अन्य संगठनों के लोग भी पहुँचे थे।यह सिलसिला जारी है। आंदोलनकर्मियों के नेता अशोक कुमार ने सभी के प्रति आभार जताया है।
श्री कुमार ने साफ कर दिया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वे डटे रहेंगे।एनडीएमसी के 4500 अस्थायी कर्मचारी स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।एल.एस।
Comments