top of page

अवैध बालू खनन कर रहे ,चार लोगो पर एफ आई आर जिसमे दो गिरफ्तार व दो फरार।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार-

भोजपुर संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव , सोन नदी में कुछ लोग ट्रेक्टर के माध्यम से अवैध बालू खनन कर ले जा रहा था । जिसको लेकर संदेश थाना में चार लोगो पर एफ आई आर किया गया है। जिसमे दो गिरफ्तार दो फरार , एक ट्रेक्टर जप्त किया गया । थाना में पद स्थापित पुलिस अवर निरीक्षक आशीष कुमार पाठक ने बताया की संध्या गस्ती में हम अखगांव बजार की ओर जा रहे थे की किसी ने फोन पर सूचना दिया की सारीपुर गांव के सोन नदी से ट्रेक्टर पर अवैध रूप से बालू खनन कर ले जा रहे हैं आवश्यक करवाई करते हुए , हमने सारीपुर जाने वाले रास्ते पर पहुंचा , तो देखा कि एक ट्रेक्टर पर बालू लोडकर ले जा रहा था । उसी समय पुलिस की गाड़ी देख कर ट्रेक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर भागने का प्रयास किया । जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया । पकडडा गया व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम पवन कुमार ,पिता वीर बहादुर सिंह ग्राम डिहरी थाना संदेश जिला भोजपुर का निवासी बताया । जैसे ही पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक व चालक को पकड़ा बालू माफिया के समर्थन में तीन से चार लोग जमा होकर पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे । और पकड़े गए व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करने लगे ।धक्का-मुक्की करने वाले व्यक्ति राहुल कुमार पिता विजेंद्र सिंह ग्राम डिहरी थाना संदेश का निवासी है। राहुल कुमार को पकड़ा तो उसी समय वहां पर उपस्थित लोग भागने लगे । भागने वाला व्यक्ति का नाम अमित कुमार पिता जय प्रकाश सिंह , कुंदन कुमार पिता विधा सिंह ये दोनो ग्राम डिहरी थाना संदेश के निवासी है । संदेश थाना में पवन कुमार राहुल कुमार अमित कुमार कुंदन कुमार ट्रैक्टर मालिक एवं अज्ञात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धारा में प्राथमिक की दर्ज किया गया । जिसमे पवन कुमार, राहुल कुमार को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया गया ।

सी मीडिया संदेश से अरुण कुमार ओझा व बिजेंद्र कुमार सिंह की संयुक्त खबर

Comments


bottom of page