सिने आजकल आरा भोजपुर बिहार--
कोईलवर थाना के महादेवचक सेमरिया गांव से पुलिस ने अवैध ढुलाई कर रहे नौ बालू लदे ट्रैक्टर व एक इंजन को जब्त किया।उक्त कारवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।मिली जानकारी के अनुसार महादेवचक सेमरिया दियारे में अवैध तौर पर बालू का उत्खनन कर ट्रैक्टर द्वारा ढुलाई की सूचना पुलिस को मिली थी जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने घाट पर छापेमारी की।पुलिस को आता देख सभी ट्रैक्टर चालक गाड़ी खड़ी कर भाग निकले।खनन विभाग के साथ रही कोईलवर पुलिस जब्त किए सभी ट्रैक्टर पुलिस थाने लाई गई जहां इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जा रही है।पुलिस ने बताया की वाहन की जांच कर मालिक के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।स्थानीय लोगों ने बताया की सख्ती के बावजूद अवैध बालू की ढुलाई लगातार निर्बाध रूप से चल रही है जिसपर प्रशासन कोई रोक नहीं लगा पा रहा।
सी मीडिया कोईलवर से अश्वनी कुमार पिंटू
Commentaires