सिने आजकल उदवंतनगर भोजपुर बिहार-
उदवंतनगर थानान्तर्गत हवाई फायरिंग कर रहें 01 अपराधकर्मी, अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
एंकर। उदवंत नगर थाना अंतर्गत हवाई फायरिंग कर रहे 1 अपराध कमी अवैधआग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ । इसकी जानकारी प्रेस वार्ता करके भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने दी है । उन्होंने बताया कि 26.02.2024 को प्रातः 04:00 बजे पूर्वाह्न में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गाँव में रबिदास बाबा के मूर्ति के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर हवाई फायरिंग कर रहा हैं और आस-पास के लोगों को डरा धमका रहा हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पु०नि० रामकल्याण यादव, थानाध्यक्ष उदवंतनगर थाना के नेतृत्व में पु०अ०नि० सुधीर कु० सिंह, सि0/270 राजकुमार, सि0/1146 सुजीत कुमार, म०सि० /1791 सोनी कुमारी, सभी उदवंतनगर थाना के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम-सुढ़नी में रबिदास बाबा के मूर्ति के पास पहुँचा तो पुलिस की टीम को देखकर 01 व्यक्ति भागने लगा, जिसे सशस्त्र बलों के द्वारा खदेडकर पकड़ा गया और उसका विधिवत् तलासी लिया गया तो उनके पास से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 खोखा बरामद किया गया। इस संबंध में उदवंतनगर थाना कांड सं0-76/2024, दिनांक-26.02.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं। गिरफ्तार अपराधी का नाम विशाल कुमार, पिता-वकिल सिंह, गांव-जयनगर, थाना-उदवंतनगर, जिला-भोजपुर का रहने वाला है।
सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव
Comments