सी मीडिया सिने आजकल भोजपुर बिहार-- भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कई मामले का उद्वेदन किया । एसपी ने बताया कि 04 सितंबर को समय लगभग 17.35 बजे अपराहन में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मादक पदार्थ हिरोईन / ब्राउन सुगर के कारोबारी पश्चिम बंगाल नम्बर प्लेट के काले रंग के होण्डा सिटी चारपहिया वाहन से 01 युवक अपाची मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ को लेकर जगदीशपुर से होते हुए जीरोमाईल के तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष उदवंतनगर के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जीरोमाइल पर सघन वाहन जांच / चेकिंग की कार्रवाई की जाने लगी। उसी क्रम में मादक पदार्थ तस्कर कारोबारी पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा, जिसे थाना के सशस्त्र बलों के द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया तथा उसका विधिवत् तलासी लिया तो उनके पास से 200 ग्राम ब्राउन सुगर एवं 03 मोबाइल बरामद किया गया । इसमें संलिप्त कुल 03 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जो गिरफ्तार किए गए उनमें(i) मुन्ना सिंह पैठ मुद्दिका सिंह, सा०-कौरा, थाना-जगदीशपुर, जिला-भोजपुर । (ii) पवन कुमार सिंह उर्फ दीपक कुमार सिंह, पे० रा० रामजी सिंहः साऽ-कौरा, थाना जगदीशपुर् । (ii) आनंद कुमार सिंह, स्व० भुनेश्वर सिंह, सा०-कारा, थाना-जगदीशपुर जिला भोजपुर शामिल है।
सी मीडिया से संजय श्रीवास्तव
Comentarios