मीडिया भोजपुर सहार से विन कटेश शर्मा के खास रिपोर्ट -
भोजपुर जिला के सहार थाना में जनता दरबार के दौरान गीता देवी पिता स्व हुकुम सिंह ने एक लिखित आवेदन दी है।की मौजा बजरियाॅ थाना नंबर 361 खाता नंबर 112 खेसरा नंबर 1558 रकबा 34 डिसमिल जमीन मेरे पिता का है। मेरे पिता का और कोई वारिस नहीं है।
केवल मैं गीता कुमारी ही उत्तराधिकारी हूं। मेरे जमीन पर अवैध रूप से धर्म कांटा का कार्य जितेंद्र सिंह पिता हृदयानंद सिंह, जनेश्वर सिंह, पिता लालबाबू सिंह, संजय कुमार सिंह पिता नन्हक सिह ने धर्म कांटा बनवा रहे थे। गीता देवी के इस आवेदन पर सहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की एवं उक्त जमीन पास पुलिस पहुंचे। जहां से अवैध धर्म कांटा बनवाने वाले सभी व्यक्ति भाग निकले ।
Comentários