सी मीडिया सिने आजकल भोजपुर बिहार-- भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता करके बताया कि 08.09.2023 की रात्रि में करीब 01:30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बड़हरा थानान्तर्गत छोटकी पुल के पास कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा हुये है, जो बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बडहरा थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रेड / छापामारी कर छोटकी पुल के पास से 02 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया तथा शेष अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मी की विधिवत् तलाशी लिया गया तो उनके पास से 02 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 03 मोबाईल एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
सी मीडिया से संजय श्रीवास्तव
댓글