सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर- छात्रों की साझेदारी ने टीएलएम 2.0 मेला कार्यक्रम को और खास बनाया है। इसमें सबसे पहले न केवल शिक्षा में सुधार हो रहा है, बल्कि यह राज्य के अन्य आश्रवों के लिए भी एक प्रेरणा बन रहा है। भोजपुर जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा को और अधिक रोचक और प्रभावशाली बनाने के लिए स्कूल कॉम्प्लेक्स मेमोरियल मेला 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षक अपने-अपने बनाए गए टीचिंग इस मेले में लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) के साथ भाग ले रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य है कि बच्चों को कम लागत में सामग्री जुटाकर हिंदी, गणित, अंग्रेजी और पर्यावरण से संबंधित विषयों को सरल और मनोरंजक तरीकों से सिखाया जाए।
![](https://static.wixstatic.com/media/d52531_5f37a7da17dc4cd5830eb438651c3a7e~mv2.png/v1/fill/w_980,h_441,al_c,q_90,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/d52531_5f37a7da17dc4cd5830eb438651c3a7e~mv2.png)
जिला शिक्षा विभाग के इस शुरूआती दो बड़े फायदे हैं। पहली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लक्ष्य पूरा करना और दूसरा बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई का अनुभव देना। टीएलएम मटेरियल के माध्यम से शिक्षक नई-नई विधियां अपनाकर बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं। इन बच्चों की पढ़ाई न केवल आसान हो रही है, बल्कि उनकी रुचि भी बढ़ती जा रही है।
रियलिटी टीएलएम मेला एक ऐसा मंच है, जहां शिक्षक अपने द्वारा बनाए गए शिक्षण सामग्री को चित्रित करते हैं। इनमें चार्ट, मॉडल, फ्लैश कार्ड, गेम और इंटरैक्टिव टीएलएम उपकरण के जरिए बच्चे गहराई से विषय को समझते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चातर पूर्वी मे टीएलएम 2.0 मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। क्लास वन से 5 तक के वर्ग शिक्षक में प्राथमिक विद्यालय बालक बभंनगावा से ममता कुमारी गणितीय संक्रियता में प्रथम स्थान प्राप्त की, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चातर पूर्वी से विनय कुमार सौरमंडल की प्रक्रिया से संबंधित टीएलएम को बखूबी ढंग से प्रस्तुति में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथी कन्या प्राथमिक विद्यालय बभंनगावा से सुमित्रा कुमारी ने शब्द संक्रियता प्रस्तुति करते हुए तृतीये स्थान प्राप्त की।
6 क्लास से 8 क्लास तक टीएलएम प्रस्तुति शिक्षकों के सहयोग से छात्र-छात्राओं के द्वारा
सिक्स क्लास से 8 क्लास तक के छात्र-छात्राओं के द्वारा टीएलएम को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया जिसमें 8 क्लास के छात्र आयुष कुमार को जल चक्र प्रस्तुति में प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्लास 7 से अमृता कुमारी अम्ल और छार का प्रस्तुतीकरण करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त की। इन दोनों छात्र-छात्राओं को बेहतर परफॉर्मेंस तथा प्रथम द्वितीय पुरस्कार योग्य तैयारी कराने में शिक्षिका रजनी कुमारी तथा रजनी सिंह का बहुमूल्य योगदान रहा। साथी इसी विद्यालय से राजश्री ने भौगोलिक स्थिति पर टीएलएम प्रस्तुत किया जो काफी सराहनीय रहा। वही काजीचक विद्यालय से शिक्षक सुनील कुमार अंधविश्वास के ऊपर अपना टीएलएम प्रस्तुत कर तथा संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिए। पूरे कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम ने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों के बीच खेल-खेल में पढ़ने की लालसा जागृत होगी। कार्यक्रम में उपस्थित मनोज कुमार सिंह, कौशल कुमार पांडे, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
जिला शिक्षा विभाग का कहना है कि इस पहल से शिक्षक-छात्रों के बीच संवाद बेहतर होगा और पढ़ाई का माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो जायेगा। कक्षा में इन विद्यार्थियों के नियमित उपयोग से बच्चों की सीखने की गति और समझने की क्षमता दोनों में सुधार होगा। सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर
Comments