बँटता आया देश नही अब,और इसे बँटने देना!
इसकी रक्षा करेंगे अब हम,चाहे जान पडे देना!!
बँटता आया देश---------
ईरान से थाईलैण्ड तलक,भू भाग हमारा होता था।
सात देश हममे से बने,कब हमे गवारा होता था।।
उन हालातो को फिर से अब,हमे नही बनने देना।।।
बँटता आया देश---------
फूट ने आपस की सदियो, हमको गुलाम बनाया था।
दुश्मन ने फिर आपस मे,एक दूजे को लडवाया था।।
ऐतिहासिक भूलो से हमको, सबक बराबर है लेना।।।
बँटता आया देश-----------
बाँट के हिदूँ और मुस्लिम को,वो दुश्चक्र चलाया था।
धर्म के नाम पे जिन्ना ने फिर, पाकिस्तान बनाया था।।
आजादी की कीमत पर था,पाकिस्तान पडा देना।।।
बँटता आया देश-----------
गद्दारो ने अक्सर ही,दुश्मन सँग हाथ मिलाया था।
अपनो की गद्दारी ने,हमको नीचा दिखलाया था।।
उपचार करे अब गद्दारी का,
अवसर और नही देना।।।
बँटता आया देश------------
💐💐💐💐💐💐
रमन"सिसौनवी"
दिल्ली पुलिस सोसायटी
ग्रेटर नोएडा उतर प्रदेश
Comentários