अघोरपीठ मठ में होली मनायी गयी
- CINE AAJKAL
- Mar 16
- 1 min read
मथुरा, 16 मार्च 2025 काशी के बाद अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में भव्य होली मनायी गयी।

उत्तर प्रदेश के बनारस के साथ साथ अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में मसान की होली का बहुत महत्व है। यहां के लोग एक अलग ही तरीके से होली का त्योहार मनाते हैं।
होली खेलने के लिए लोग मठ के पीछे आदिगंगा गोमती के तट पर स्थित श्मशान पर पहुंचे और वहां पर मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा अपने अघोरी शिष्यों और भक्तों के साथ पूजा अर्चना के उपरान्त होली खेल लोगों को आशीर्वाद दिया।
अवधूत कपाली बाबा बताते हैं, कि यहां इस होली का मुख्य उद्देश्य अपने पूर्वजों को याद करना और उनकी आत्मा को शांति देना होता है।इसलिए यहां के लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं और पूरी श्रद्धा भाव के साथ होली मनाते हैं।
सुबीर सेन
वरिष्ठ पत्रकार
Comments