सिने आजकल आरा बिहार- भोजपुर जिले के अगिआंव प्रखंड के पवार पंचायत अंतर्गत धोबहा गांव में पराली जलाने पर कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जिला कृषि कार्यालय आरा के निर्देश पर किया गया है। दोषी एक किसान के डीबीटी निबंधन रद्द और एक अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराया है। पराली जलाने की घटना की सूचना मिलते ही जिला कृषि कार्यालय ने प्रखंड व पंचायत के संबंधित कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया था। जांच के दौरान 29 अप्रैल को फसल अवशेष जलाने का दोषी पाया गया। दोषी एक किसान व एक अज्ञात को आरोपी बनाते हुए संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई। गौरतलब हो कि सरकार के निर्देश के बावजूद किसान खेतों में फसल अवशेष जला रहे है। वही कृषि विभाग व सरकार पराली नही जलाने का प्रचार-प्रसार लगातार कर रही है। किसान इसकी अनदेखी कर रहे है। खेतो में फसल अवशेष जलाने से मिट्टी, वायू एवं मानव सभी पर बुरा असर पड़ता है।
किसानों के असुविधा को देखते हुए विभाग कृषि यांत्रिकरण योजना का अनुदानित लाभ भी देती है। इसके लिए स्पेशल यंत्र फसल अवशेष को प्रबंधन के लिए सबसिडी पर दिया जाता है। जिससे किसान लाभ ले सके। नही मानने वाले दोषी किसान एवं व्यक्ति पर विभागीय योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। सनद रहे कि विभाग जिले में पराली जलाने वाले दोषियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों 24 किसानों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। एफआईआर व डीबीटी निबंधन रद्द कर सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित किया गया था। जिला कृषि पदाधिकारी सत्रुघ्न साहू ने बताया कि फसल अवशेष जलाने वालों को विभाग लगातार चिन्हित कर दोषियों पर कार्रवाई कर रहा है। यहां तक कि उन्हे सरकार से मिलने वाले लाभ से भी वंचित किया जा रहा है।
सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय
Comentarios