top of page

अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने धूमधाम से मगध सम्राट जरासंध महाराज की मनाई जयंती।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल आरा बिहार- अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा भोजपुर सह शहाबाद प्रक्षेत्र के तरफ से 23 नवंबर को, जरासंध भवन शिवगंज शीतल टोला आरा में, बड़े ही धूमधाम से मगध सम्राट जरासंध महाराज की जयंती मनाई गई। सबसे पहले विधिवत पूजा भवन में स्थापित उनकी प्रतिमा के सामने की गई।पूजा पर भोजपुर जिला अध्यक्ष प्रयाग सिंह चंद्रवंशी एवं नगर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चंद्रवंशी बैठे,पूजा के साथ हर साल झंडा बदलने की परम्परा रही है। जिला अध्यक्ष प्रयाग सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि जरासंध महाराज के पूजा करने के बाद हम सभी कमिटी के साथी एक साथ प्रसाद ग्रहण करते है तो बहुत ही सुन्दर लगता है, आगे उन्होंने कहा कि हमारी सभा पूरे भोजपुर जिले के चंद्रवंशीयो के आन बान शान का प्रतीक है।

इस सभा के शहाबाद के संस्थापक एवं भोजपुर जिला के सचिव जीतू चंद्रवंशी ने कहा कि हमारी सभा का एक मकसद पूरा हो गया,दूसरा मकसद जिले में कहीं पर भी जरासंध अखाड़ा बनवाने का है एवं तीसरा उद्देश्य हमारी सभा के लोग विधायक बने।सभा का संचालन जिला कोषाध्यक्ष संजय सिंह चंद्रवंशी एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार चंद्रवंशी ने किया।सभा में मुख्य रूप से कमिटी के। जगदीश सिंह चंद्रवंशी,अरूण कुमार चंद्रवंशी,मूना चंद्रवंशी,अमर नाथ चंद्रवंशी,सूजित चंद्रवंशी अमित चंद्रवंशी,गायक दीपक सिंह चंद्रवंशी बक्सर, रघुनंदन चंद्रवंशी,कमल चंद्रवंशी, बिनोद कुमार चंद्रवंशी, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, अमित सिंह चंद्रवंशी, अनिल कुमार चंद्रवंशी,दिना नाथ सिंह चंद्रवंशी ,उदय चंद्रवंशी, अरूण कुमार, मंजिल कुमार चंद्रवंशी मुख्य रूप से शामिल थे। सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव


Comments


bottom of page