सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से सी,एम, इंडिया टीवी एवं रियल स्टार न्यूज़ से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट:-भोजपुर जिला के सहार सी एच सी में कैंसर का कैंप लगाकर लोगों का जांच किया गया। सी एच सी के प्रभारी हरिचंद्र चौधरी ने सिहेक्ट मीडिया प्रभारी विनकटेश शर्मा को बताये की सी एच सी में कैंसर का परामर्श देने के लिए डॉ प्रवीण कुमार ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को पहचान का इससे होने वाली मृत्यु दर को काम करने के संबंध विभिन्न जानकारियां दी। सहार सी एस सी में आयोजित इस निशुल्क कैंसर परामर्श शिविर में आने वाले मरीजों को कैंसर रोग कि शक स्क्रीनिंग के साथ उन्हें कैंसर के संभावित कारणों की लक्षण हो एवं उससे बचाव के प्रति जानकारी दी। निशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी आशा फैंसी लेटर के साथ दर्जनों आशा कार्यकर्ता विश्वास के साथ रही।
सहार सीएससी प्रभारी हरचंद चौधरी प्रबंधक संजीव कुमार सामुदायिक प्रेरक शिवनाथ कुमार लेखापाल सिद्धेश्वर नाथ रवि कुमार ने भाग लिया।
Comments