सिने आजकल भोजपुर बिहार-
31 वा महानिर्वाण दिवस भक्ति मय वातावरण में मनाया गया।
मां मैत्रायिनी योगिनी का 31वां महानिर्वाण दिवस एवं मां मैत्रायिनी योगिनी सेकेंडरी स्कूल का स्थापना दिवस बड़े ही भक्तिमय वातावरण में मनाया गया ।
अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रि कुण्ड शिवाला वाराणसी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में परम पूज्य पीठाधीश्वर बाबा श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देश पर
परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम की जननी मां मैत्रायिनी योगिनी का 31वा महा निर्माण दिवस अघोरेश्वर भगवान राम की पवित्र पावन जन्मभूमि ग्राम गुंडी ,आरा में बड़े ही भक्तिमय वातावरण मनाया गया सर्वप्रथम भक्तों द्वारा दिनांक 12/01/024 को शाम 6:00 बजे से 13 /01 /024 प्रातः 6 बजे तक अघोर मंत्र का अखंड कीर्तन किया गया जिसमें शाखा बदलापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश एवं अहिनोराशाखा मोहनिया भभुआ से आए भक्तो का विशेष सहयोग मिला इसके उपरांत परम् पूज्य निया माता जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत आरती पूजा श्री विजय राम, विकास बाबा , श्री सी एन ओझा जी , श्री रणजीत सिंह द्वारा किया गया । सफल और योनि का पाठ श्री सूर्य नाथ सिंह जी के द्वारा किया गया ।
इसके बाद गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यकर्म का शुभारंभ मां मैत्रायिनी योगिनी सेकेंडरी स्कूल गुण्डी की प्रेसिडेंट श्रीमती चिंता ओझा द्वारा कंबल बाटकर किया गया इस मौके पर सस्था के प्रधान व्यवस्थापक श्री अरुण सिंह जी ,बाबा कीनाराम मठ चंदौली के व्यवस्थापक श्री मेजर अशोक सिंह , घुटकुन सिंह, श्री दीनानाथ सिंह आदि भक्तो ने कुल 250 कंबल गरीबों मे वितरीत किया । इसके बाद यज्ञाअवतार स्वामी में पूजा करने के उपरांत श्री शामसीन शाई शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद विद्यालय में भी पूज्य माता जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर आरती पूजा कर निर्माण दिवस एवं स्थापना दिवस का शुरूआत किया गया इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार सिंह के द्वारा आए हुए विशिष्ट अतिथियों विद्यालय की अध्यक्ष एवं प्रबंधक
श्री विकास सिंह आदि का बुके देकर सम्मानित किया। विद्यालय के बच्चो द्वारा स्वागत गान करके विचार गोष्ठी का शुभारंभ हुआ विचार गोष्ठी में श्री बद्री विशाल सिंह, प्रबंधक डॉक्टर विकास सिंह, धरौली शाखा के मंत्री श्री सूर्यनाथ सिंह, शाखा बदलापुर ,जौनपुर, के मंत्री श्री रणजीत सिंह, श्री सी
एन ओझा जी आदि ने माता जी के एवं पूज्य बाबा अवधूत भगवान राम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों से अवगत कराया। मां मैत्रायिनी योगिनी सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा बड़ा ही मनमोहक नृत्य ,नाटक और गीत प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम के बाद धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती चिंता ओझा के द्वारा किया गया भंडारा कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में भक्तों ने भोजन कर प्रसाद का आनंद उठाया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय राम जी, विकास बाबा, नितेश कुमार सिंह उर्फ मंटू, घुटकुन सिंह, दिलीप सिंह, जीतू सिंह
नथमलपुर, हरेराम सिंह, अनंत सिंह डब्बू, नीतू सिंह,रामेश्वर बाबा कहरवा सिंह, बी सिंह , गोविन्द जी ,प्रफुल्ल सिंह,रवि , पातर आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
सी मीडिया से अश्वनी कुमार पिंटू
Comments