top of page

30 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त युवक कि पोखरा में डूबने से मौत हो गयी.

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

संदेश भोजपुर बिहार


संदेश. स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गाँव में 30 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त युवक कि पोखरा में डूबने से मौत हो गयी.मृतक नारायणपुर गाँव निवासी नंद किशोर चौधरी पिता जग्गा पति चौधरी बताया जाता है.मिली जानकारी के अनुसार नंद किशोर गुरूवार कि सुबह घर के पीछे स्थित पोखरा के तरफ टहलते हुए देखा गया था. जहां उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलते युवक पानी में डूब गया. नंद किशोर को पानी में डूबने कि खबर सुन ग्रामीण पोखरा में डुबकी लगाकर नंद किशोर कि मृतक शव को पानी से बाहर निकाला. इसकी सूचना संदेश थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस शव को पोस्टमैटम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.मालुम हो मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके शरीर से दो बच्ची है.नंद किशोर कि मौत से पत्नी बबिता देवी का रो रोकर बुरा हाल था.

रिपोर्ट- अरुण कुमार ओझा

Comments


bottom of page