top of page

240 लीटर शराब के साथ दो बाइक जप्त

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल कोइलवर भोजपुर बिहार - कोईलवर हरिपुर सोन दियारा क्षेत्र से दो बाइक पर लदे 240 लीटर महुआ शराब को कोईलवर थाना पुलिस ने किया जपत। शनिवार 9:00 बजे के करीब कोईलवर थाना क्षेत्र हरिपुर सोन दियारा से कोईलवर थाना पुलिस के द्वारा दो वाइक पर लदे 240 लिटर महुआ शराब को बाइक सहित किया गया जप्त ।पुलिस गाड़ी देखकर शराब कारोबारी फरार हो गए। कोईलवर थाना पुलिस के द्वारा इस करवाई के बाद दारु माफियाओं के बीच हडकम मच गया है। साथी इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी तक पहुंचने के लिए जप्त बाइक की जांच की जा रही है ।सी मीडिया से अश्वनी कुमार पिंटू

Comments


bottom of page