top of page

2025 लीटर शराब व चार बाइक संग दो तस्कर गिरफ्तार अन्य फरार

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Jul 30, 2024

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया बड़हरा - बड़हरा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 27 जुलाई को दिनभर पुलिस ने छापेमारी कर 2025 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया है। वही शराब ढ़ोने के प्रयोग में लाई गई चार बाइक और दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार हो गया ।

गिरफ्तार तस्कर बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला निवासी मुन्ना यादव और नेकनामटोला निवासी अमित यादव है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में भारी पैमाने पर शराब की डिलेवरी दियारा क्षेत्र से होने वाला है। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। दियारा के तरफ से आने वाले रास्ते की ओर छापेमारी में पुलिस जुट गई। जैसे ही शालीग्राम सिंह के टोला पहुचीं बनगुलर पेड़ के समीप झाड़ी में छुपा कर रखा हुआ 1225 लीटर महुआ शराब बरामद हो गया। उसके बाद पुलिस पैगा गांव की ओर गई। जहां एक बागीचें में 500 लीटर शराब व एक बाइक बरामद हुआ। लौटने के दौरान पुलिस को तीसरी सफलता मिली। अलेखी टोला मोड़ से दो बाइक और एक स्कूटी पर 100-100 लीटर महुआ शराब लदा पकड़ा गया। जहां दो शराब तस्कर पकड़े गये। एक फरार हो गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि छापेमारी में दो पुलिस टीम थी। जिसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार, एएसआई मिथलेश कुमार समेत भारी पुलिस बल शामिल था। बरामद शराब व बाइक को थाना में जब्त कर दिया गया। उसके बाद अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेजा। सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

コメント


bottom of page