top of page

19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान, 4 जून को नतीजे

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

.......................................

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली--

नवेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार

नई दिल्ली, 16 मार्च 2024 (एजेंसी )। चुनाव आयोग ने आज आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। चुनाव 7 चरणों में होंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त होंगे। परिणाम 4 जून को आयेंगे। आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव 13 मई को, सिक्किम में 19 अप्रैल को, अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को और ओडिशा में 13 मई को होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह 4एम से निपटने की दिशा में काम कर रहा है। जो की (बाहुबल, धन, गलत सूचना और एमसीसी उल्लंघन) जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मार्ग में बाधा डालते हैं।

श्री राजीव कुमार ने आगे कहा कि ''हमारे पास कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं । हमारे पास 97 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं. 19.47 करोड़ वही 20-29 वर्ष के आयु वर्ग के 19.47 करोड़ मतदाता है ।(एल. एस )

Comments


bottom of page