top of page

115 लीटर देशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल बड़हरा आरा -भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बिंदगांवा गांव के समीप पुलिस ने 115 लीटर महुआ शराब के साथ चार तस्कर को 28 अप्रैल संध्या में गिरफ्तार किया है। दो गिरफ्तार तस्कर बड़हरा थाना क्षेत्र के भातु चकिया निवासी है। जिसमें उपेन्द्र राय स्व० अग्रेनन्द राय का पुत्र और बृजनन्दन यादव विश्वनाथ राय का पुत्र है। वही दो तस्कर कोइलवर थाना क्षेत्र के बिंदगांवा निवासी हरेन्द्र साह स्व उमराव साह का पुत्र और किशोरी राम रामाधार राम का पुत्र बताया जा रहा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोन के तटवर्ती इलाके से शराब की डिलेवरी लगातार हो रही है। पुलिस ने रणनीति बनाकर छापेमारी में जुट गई। पुलिस मुहं मे गमछा लपेटकर शराब पीने व खरीदने के बहाने शराब तस्कर से संपर्क किया।

पुलिस की रणनीति सफल हो गई। एक तस्कर ने बड़ा खरीदार समझकर दूसरे तस्कर को सूचना दिया। उसी दौरान 115 लीटर देशी शराब काला रंग के अपाची बाइक पर लादकर लेकर आये। पहले से छिपी पुलिस ने चार की संख्या में आये तस्करों को धर दबोचा। वे सभी कुछ समझ नही सके। पुलिस के हथे चढ़ गये। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बाइक व शराब को थाना में जब्त कर दिया गया है। चारों तस्करों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय

Komentar


bottom of page